Veham song lyrics in hindi
Veham song lyrics sung by Armaan Malik and this song is written by Rashmi Virag and music composed by Manan Bhardwaj.
Song: Veham
Singers: Armaan Malik
Music: Manan Bhardwaj
Lyrics: Rashmi Virag
Music label: T-Series
Veham lyrics in hindi
और किसी को दिल में बसाना,
हमसे कभी ये होगा नहीं,,
तुझ बिन धड़कन का चल पाना,
ऐसा कभी भी सोचा नहीं,,
सामने तुम हो और मैं तुमको,
छू भी ना पाऊँ पास ना आऊँ,,
मार दे मुझको जान भी ले ले,
मेरे यक़ीन को जीने दे,,
तू मेरा है ये वहम,
रहने दे रहने दे,,
तू मेरा है ये वहम,
रहने दे रहने दे,,
इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो,
कहना ना तुम कुछ भी मुझको,,
ओ इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो,
कहना ना तुम कुछ भी मुझको,,
सच सुन के मैं मर जाऊँगा,
झूठ से मन को बहलाने दो,,
साथ बिताये उन लम्हों की,
ओ साथ बिताये उन लम्हों की,,
ख़ुशबू साथ में रहने दे,
तू मेरा है ये वहम,
रहने दे रहने दे,,
परछाईं से जुड़ के तुम्हारी,
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा,,
आ.. ओ..
परछाईं से जुड़ के तुम्हारी,
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा,,
लाख सताएगी तन्हाई,
याद से तेरी मन बहलेगा,,
मरहम सारे साथ तू लेजा,
ओ मरहम सारे साथ तू लेजा,,
दर्द को पास में रहने दे,
तू मेरा है ये वहम,
रहने दे रहने दे,,
0 Comments